“द केरल स्टोरी” हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को लव जिहाद में फंसाने की कहानी, ट्रेलर कर देगा रोंगटे खड़े

|

Share:


अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्रेलर में केरल की हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को लव जिहाद के ट्रैप में कैसे फंसाया जा रहा है, इसकी स्टोरी दिखाई गई है. फिल्म में अदा शर्मा, शालि‍नी उन्नीकृष्णन के रोल में दिखेंगी. जो हिंदू परिवार से ताल्लुक रखने वाली अब फातिमा बन चुकी है. इस फिल्म के निर्माता सुदीप्तो सेन हैं, जो अखनूर और लखनव स्टोरी में काम करते नजर आ चुके हैं.

फिल्म की कहानी क्या कहती है?

इस फिल्म की कहानी है उन लड़कियों की जो नर्स बनना चाहती थीं, लेकिन ISIS की आतंकवादी बन गईं. उनका धर्म परिवर्तन किया गया. केरल की हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को लव जिहाद के ट्रैप में फंसाकर मुस्लिम बनाया गया. इस फिल्म के ट्रेलर को देख लोगों ने अदा शर्मा के एक्टिंग को खूब सराहा है. यह फिल्म “द केरल स्टोरी” एक सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म है. जहां, ISIS आतंकियों की दरिंदगी और घिनौने चेहरे को दिखाया गया है. ISIS आतंकियों का घिनौना चेहरा इस फिल्म में लड़कियों की रूह कंपा देता है.

इस फिल्म के मुख्य किरदार

इस फिल्म में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बानी, सिद्धी इदनानी लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म के ट्रेलर को लोग खूब अच्छा रिस्पोंस दे रहें हैं, अब उम्मीद है कि फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

 

Tags:

Latest Updates