झारखंड : 2 और 3 अगस्त को होगी अच्छी बारिश, उमस से मिलेगी राहत

,

|

Share:


झारखंड के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई जगहों पर लोगों के चेहरों पर मुस्कान है तो कई जगहों पर अभी भी बारिश की बेरुखी साफ दिखाई पड़ रही है. ऐसे में 2 और 3 अगस्त को राज्य कई हिस्सों में भारी बारिश होने की उम्मीद है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार उस दौरान उन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच रह सकती है.

रांची में सुबह से हो रही बारिश

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार ही राजधानी रांची में 2 अगस्त की सुबह से ही अच्छी बारिश हो रही है. इस बारिश ने लोगों को थोड़ी खुशी तो जरूर दी है लेकिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में अभी सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है. विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में अभी तक 36 प्रतिशत कम बारिश हुई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी भरपाई अगस्त महीने में कर ली जाएगी.

अगस्त में उमस होगी कम

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन और लोकल सिस्टम मजबूत हुआ है. जिसके कारण अगस्त महीने के पहले हफ्ते में राज्य के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है. अच्छी बारिश की वजह से उमस से छुटकारा मिल सकता है. इसके बाद अधि​कतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी आएगी और रात में ठंड भी लग सकता है.

Tags:

Latest Updates