ED के पहुंचते ही सिमडेगा में मचा हडकंप, जानिए अधिकारी किसे ले गए अपने साथ

|

Share:


Simdega : ED की टीम आज यानी गुरुवार को सिमडेगा के झुलन चौक स्थित भानु प्रसाद के घर में छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने चारों तरफ से घर को घेर रखा था. इस दौरान किसी को भी अंदर जाने या बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई थी. जानकारी के अनुसार ED की टीम गुरुवार अहले सुबह बड़गाई अंचल के कर्मचारी भानु प्रसाद के सिमडेगा झुलन सिंह चौक स्थित आवास पर आ पहुंची और छापेमारी करना शुरू की. सूत्रों का कहना है कि रांची के बरियातू स्थित किसी जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में ED के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है.

ED की टीम ने पत्रकारों से बात नहीं की

ED भानु प्रसाद के घर में करीब सात घंटे तक छापेमारी करती रही. शाम चार बजे ED की छापेमारी समाप्त हुई. छापेमारी समाप्त करने के बाद ईडी की टीम अंचल कर्मी भानु प्रसाद को अपने साथ ले गई है. वहीं, ED के टीम ने पत्रकारों से बात नहीं की. ईडी की अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इनकार किया. अंचल कर्मी भानु प्रसाद को हिरासत में लिया गया है या गिरफ्तार किया गया है, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन ED की टीम उन्हें अपने साथ वाहन पर बैठाकर रांची की ओर लेकर निकल चुकी है.

 

Tags:

Latest Updates