झारखण्ड में INDIA गठबंधन के बीच अब भी खींचातानी, सीट शेयरिंग को लेकर नहीं बैठ रा तालमेल

,

Share:

लोकसभा चुनाव के समय, झारखंड के भीतर इंडिया गठबंधन में भले ही सब कुछ ठीक दिख रहा है, लेकिन कांग्रेस, झामुमो, और राजद अधिक से अधिक सीटों पर प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। अब तक इंडिया गठबंधन के अंदर सभी 14 लोकसभा सीटों के लिए एक समझौते का निर्माण नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस सात, झामुमो पांच, और राजद व वामदल एक-एक पर चुनाव लड़ेंगे। इस बारे में खबरें आ रही हैं। गठबंधन के शीर्ष नेताओं के बीच भी यही बहस जारी है, लेकिन आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है।

दूसरी ओर, जिन सीटों पर झगड़ा नहीं है, उन पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने अब तक तीन सीटों, खूंटी, लोहरदगा, और हजारीबाग से उम्मीदवारों का ऐलान किया है। दूसरी ओर, झामुमो ने चार सीटों, सिंहभूम, दुमका, राजमहल, और गिरिडीह से उम्मीदवार उतारे हैं। राजद ने पलामू और वामदल में भाकपा माले से विनोद सिंह कोडरमा के रण क्षेत्र में उतारा है।

गठबंधन के अंदर, उम्मीदवारों को उतारने तक सब ओके ओके दिख रहा है, लेकिन यह भी सत्य है कि झामुमो की ओर से कांग्रेस से सीट की अदला-बदली का दबाव बढ़ा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, जमशेदपुर सीट की बदले झामुमो को गोड्डा लोकसभा सीट चाहिए। इसी तरह, राजद को भी पलामू के अलावा चतरा सीट चाहिए। चतरा से राजद के उम्मीदवार कई दमदार नेता के रूप में उभर रहे हैं, और इनमें से कुछ नेता कांग्रेस के संपर्क में भी हैं।

झामुमो ने लोहरदगा सीट पर अपना दावा जमाया है, और वह अब भी कांग्रेस से अपना घोषित उम्मीदवार वापस लेने का प्रयास कर रहा है। इस सीट पर झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने चुनाव लड़ने का निर्णय किया है, ऐसे में इस सीट पर गठबंधन से एक उम्मीदवार का होना मुश्किल है। सीटों को लेकर हो रही खींचतान के बीच कांग्रेस बहुत ज्यादा पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रही है।

Tags:

Latest Updates