षड्यंत्र के तहत BJP प्रत्याशी ढूल्लू महतो का नाम बदनाम किया जा रहा है – बाबूलाल मरांडी

, ,

Share:

RANCHI : धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढूल्लू महतो और जमेशदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, रविवार को सरायकेला में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में बाबूलाल मरांडी शमिल होने पहुंचे थे. इस मौके पर सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा मौजूद थे.

इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने मीडिया कर्मीयों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी ढूल्लू महतो के खिलाफ साजिश हो रही है.ढूल्लू महतो को साजिश के तहत उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है. आगे बाबूलाल ने कहा कि गैंगस्टर प्रिंस खान के साथ ढूल्लू महतो का नाम जोड़ना साफ तौर पर षड्यंत्र की ओर इशारा करता है.

आगे बाबूलाल ने प्रिंस खान के वायरल ऑडियो के बारे में कहा कि हमने वायरल ऑडियो की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है.गौरतलब है कि शनिवार शाम को धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान का कथित ऑडियो वायरल हुआ.

वायरल ऑडियो में जमेशदपुर विधायक सरयू राय और व्यवसायी कृष्णा अग्रवाल को धमका रहा है. इसमें वह ढूल्लू महतो का भी नाम ले रहा है. इस मामले को लेकर सरयू राय ने शिकायत भी दर्ज करायी है.

Tags:

Latest Updates