झारखंड हाई कोर्ट का नया भवन बनकर तैयार है. यह भवन राजधानी रांची के धुर्वा में स्थित है. कल यानी 24 मई को इस नए भवन का उद्घाटन किया जाएगा, बता दें इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कर कमलों द्वारा किया जाएगा.
एक नजर डालते हैं हाईकोर्ट के नए भवन की खासियत पर-
झारखंड हाईकोर्ट का नया भवन सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है .यह भवन पूरी तरह से वातानुकूलित है. अगर इसके क्षेत्रफल की बात करें तो यह क्षेत्रफल में देश का सबसे बड़ा हाईकोर्ट होगा. यह पूरे 165 एकड़ एरिया में फैला हुआ है. रिपोर्ट्स बताते हैं कि इसका मुख्य कैंपस का क्षेत्रफल सुप्रीम कोर्ट के कैंपस से भी लगभग साढ़े तीन गुना ज्यादा है.झारखंड हाईकोर्ट का नया भवन 600 करोड़ की लागत से 8 साल में बनकर तैयार हुआ है .हाईकोर्ट के स्टेट ऑफ द आर्ट बिल्डिंग में एक चीफ जस्टिस कोर्ट रूम और 24 अन्य कोर्ट रूम बनाए गए हैं. इसके अतिरिक्त यहां 576 एडवोकेट चैंबर भी बनाए गए हैं.इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर में वरीय अधिवक्ताओं के बैठने के लिए 76 चेंबर बनाए गए हैं. यहां दो बड़े हॉल हैं जिसमें एक हॉल में दो हजार एडवोकेट बैठ सकते हैं. वहीं, दूसरे हॉल में 1 हजार एडवोकेट बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके परिसर में 500 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. यहां एक हाईटेक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां से पूरी बिल्डिंग की निगरानी और मेंटेनेंस मॉनिटरिंग का काम किया जाएगा. इस नये भवन में न्यायाधीशों के लिए अलग से लाइब्रेरी की व्यवस्था की गयी है, इसमें कानून से संबंधित लगभग पांच लाख किताबों को रखने की आधुनिक व्यवस्था है.
इस कैंपस में पार्किंग की बात करें तो यहां वकील और मुवक्किलों के 2 हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है और इसके साथ ही पार्किंग क्षेत्र में ही 2 हजार केवीए का सोलर पावर प्लांट भी लगाया गया है. इस सोलर पावर प्लांट से हाईकोर्ट को बिजली की आपूर्ति की जाएगी .
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 से 26 मई तक झारखंड में रहेंगी. राष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर झारखंड सरकार की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है.बता दें राष्ट्रपति 24 मई को विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगी इसके बाद वे बाबा वैद्यनाथ के दर्शन करने के लिए देवघर जाएंगी उसके बाद फिर से रांची आएंगी और हाईकोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करेंगी. अगले दिन 25 मई को राष्ट्रपति खूंटी जाएंगी . राष्ट्रपति सभी कार्यक्रम संपन्न कर 26 मई को झारखंड से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.
राष्ट्रपति के झारखंड दौरे के कार्यक्रम में सुरक्षा की जवाबदेही एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर और भू-राजस्व सचिव डॉ अमिताभ कौशल को दी गई है.