झारखंड के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अब झारखंड के विद्यार्थियों को रिसर्च करने के लिए बाहरी राज्यों में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी रांची के DSPMU यानी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में जल्द ही झारखंड और बिहार का पहला रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा. डीएसपीएमयू रिसर्च सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है. इस रिसर्च सेंटर का नाम सेंट्रल इंस्टूमेंटेनेशनल सेंटर एंड रिसर्च फैसलिटी दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस रिसर्च सेंटर के लिए एचआरडी से अप्रूवल मिल गया है. रांची के मोरहाबादी कैंपस में लगभग 56 करोड़ की लागत से पांच साल में चार फ्लोर का रिसर्च सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है. इसमें हर फ्लोर पर अलग-अलग रिसर्च होगा. लाइफ साइंस से लेकर अलग-अलग विषयों के रिसर्च यहां हो सकेंगे. इसके लिए अत्याधुनिक मशीनों को भी मंगाया जायेगा. इस रिसर्च सेंटर में देश भर के वैज्ञानिकों को भी बुलाया जायेगा.इस बारे में विवि के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि डीएसपीएमयू को रिसर्च यूनिवर्सिटी बनाना है, जिसकी तैयारी शुरू हो गयी है.
इस रिसर्च सेंटर के बन जाने से झारखंड बिहार और यूपी तक के छात्रों के लिए काफी सुविधा होगी. रिसर्च में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों को बेहतर मौका मिल पाएगा.