विक्रम संवत 2080 आज से शुरू हो रहा है. इसे हिंदू नव वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है. चैत्र के माह में प्रकृति में वृक्ष और लताएं पल्लवित और पुष्पित होती हैं. हिंदू नववर्ष और चैती नवरात्र के खास मौके पर सुबह में पूजा अर्चना के लिए लोग मंदिर जाएंगे और पूजा अर्चना की जाएगी. आज हर घर दीये जलाकर नव वर्ष का स्वागत किया जाएगा. इस बार हिंदू नव वर्ष की शुरुआत बुधवार से हो रही है, ज्योतिष गणना के अनुसार, हिंदू नव वर्ष का पहला दिन जिस भी दिवस पर पड़ता है पूरा साल उस ग्रह का मालिकपन माना जाता है. ऐसे में पूरे साल बुध ग्रह का प्रभाव रहेगा.
कार्यक्रम का आयोजन
नव वर्ष के अवसर में राजधानी में जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आज सुबह 5 बजे बड़ा तालाब में दीपदान का आयोजन भी किया गया. इसका आयोजन संस्कृति सवर्धन समिति द्वारा किया गया.
नव वर्ष के साथ पूजा अर्चना की होगी शुरुआत
आज से चैती नवरात्र की भी शुरूआत हो गई है. आज नवरात्र के प्रथम दिन मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपूत्री का पूजा किया जाएगा. वहीं, 25 मार्च को नहाय खाय के साथ चैती छठ और 30 मार्च को रामनवमी भी मनाया जाएगा.
इस साल हिंदू नववर्ष पर अपने करीबी और चाहने वालों को कुछ नए अंदाज में इस पर्व की शुभकामनाएं भेजें
ॐ सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं !
Leave a Reply