स्कूल से लौट रही है छात्रा के मांग में मनचले ने भरा सिंदूर

, , ,

|

Share:


TFP/DESK : हजारीबाग जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने स्कूल से लौट रही एक छात्रा की मांग में सिंदूर भर दिया. घटना हजारीबाग के कटकमसांडी का है.

इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. लोग तरह तरह की बातें करने लगे. युवक की पहचान नितेश दांगी के रूप में हुई है जो पीड़िता के गांव का ही रहने वाला है

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वाले परेशान होकर तुरंत कटकमसांडी थाने में शिकायत दर्ज करा दी. जिसके बाद थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने पूरे मामले में एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने बताया कि नितेश पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Tags:

Latest Updates