कम जेवर लेकर शादी करने पहुंचा दूल्हा , दुल्हन ने शादी करने से किया इंकार

|

Share:


आपने अपने आस-पास शादी टूटने की कई बातें जरुर सुनी होंगी. इनमें से कई मामले ऐसे होंगे कि दहेज के कारण शादी टूट गई और ऐसे मामले में अधिकतर लड़के वाले ही होते हैं जो मनमाना दहेज नहीं मिलने के कारण शादी तोड़ देते हैं. यूपी के कानपुर से एक शादी टूटने का मामला भी सामने आया है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये शादी लड़के वालों ने नहीं खुद दुल्हन ने तोड़ी है और कारण जानकर तो आप भी भौचक्के रह जाएंगे. दुल्हन के अनुसार दूल्हा कम जेवर लेकर शादी करने पहुंचा था , इसलिए उसने बारात ही वापस भेज दी.

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवारीपुर गांव का है. बता दें बनवारीपुर गांव के निवासी लालाराम ने अपने बेटे कृष्ण मुरारी की शादी मानपुर गांव में श्यामनारायन की बेटी से तय की थी. तय तिथि के अनुसार लड़के वाले सोमवार को बरात लेकर मानपुर गांव पहुंचे. यहां तक सबकुछ ठीक था. बारात का स्वागत-सत्कार  भी किया गया. इसके बाद शादी की रश्में भी शुरू हो गई. अब चढ़ाव की रस्में शुरु हुई. जितने जेवर लड़के वालों ने दिखाए, लड़की के हिसाब से काफी कम थे. बस फिर क्या सड़की ने दूल्हे के साथ फेरे लेने से ही इंकार कर दिया.सबके समझाने पर भी लड़की पर कोई असर नहीं हुआ. उसने शादी से इंकार कर दिया औक बारात को वापस भेज दिया.

बता दें इस मामले की शिकायत लड़के वालों ने पुलिस में कर दी. इसके बाद पुलिस ने लड़की पक्ष को भी थाने में बुलाया. दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत की गई. लेकिन लड़की ने किसी की बात नहीं मानी और शादी से इंकार कर दिया.

Tags:

Latest Updates