झारखंड

झारखंड में फिर क्यों पड़ा ED का छापा, धनबाद-रांची के इन ठिकानों पर रेड

|

Share:


झारखंड में फिर ईडी ने छापा मारा है.

रांची और धनबाद के विभिन्न ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक धनबाद डीटीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है.

बताया जा रहा है कि पंडरा थाने में दर्ज केस के संदर्भ में ईडी ने यह कार्रवाई की है. सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को अहले सुबह ईडी की टीम धनबाद के डीटीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी के घर पहुंची.

टीम दिवाकर प्रसाद के देव बिहार स्थित आवास पर 2 गाड़ियों में पहुंची थी.

बताया जा रहा है कि यहां बड़ी मात्रा में कैश मिला है. छापेमारी के दौरान ईडी ने किसी बाहरी व्यक्ति के दिवाकर प्रसाद द्विवेदी के आवास के भीतर आने और किसी व्यक्ति को आवास से बाहर जाने पर रोक लगा दी गयी थी.

जमीन घोटाला केस की जांच कर रही ईडी
गौरतलब है कि झारखंड में ईडी जमीन घोटाला केस की जांच कर रही है.

इस जांच के दायरे में अंचलाधिकारी और जमीन कारोबारी सहित कई अन्य लोग हैं.

बताया जाता है कि ईडी की जांच में नाम मैनेज करने के एवज में 6 करोड़ रुपये की वसूली की गयी थी.

एक अधिवक्ता पर ईडी के नाम पर पैसों की अवैध उगाही का आरोप लगा था. वकील का नाम सुजीत सिंह है.

कारोबारी संजीव पांडेय ने अधिवक्ता सुजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पंडरा ओपी थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गयी थी.

कारोबारी संजीव पांडेय ने दर्ज कराया था केस
अधिवक्ता सुजीत सिंह ने भी आरोप लगाया है कि जमीन कारोबारी संजीव पांडेय ने उनका अपहरण कराया.

पैसों की वसूली के बाद उनको छोड़ा गया.

उन्होंने आरोप लगाया था कि हटिया निवासी जमीन कारोबारी संजीव पांडेय ने रातू रोड स्थित ऑफिस में बुलाया था. उनको जबरन बंधक बनाकर रखा गया. जान की मारने की धमकी दी गयी. ए

टीएम ले जाकर उनके खाते से 12 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है.

Tags:

Latest Updates