गुमला में साइबर ठगों की बढ़ी हिम्मत, एसपी का बनाया फेक फेसबुक आइडी

|

Share:


झारखंड में क्राइम का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. इन  दिनों राज्य में साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. साइबर ठग दिन ब दिन नए नए पैंतरे आजमा कर ठगी के नए रास्ते निकाल रहे हैं. इसी बीच गुमला से भी साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है. ठगों का पुलिस से आतंक इतना खत्म हो गया है कि ठगों ने गुमला एसपी का ही फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को ठग लिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ठगों ने गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब का ही फेसबुक में फेक आइडी बना दिया हैऔर लोगों से पैसों की भी मांग की गई. हालांकि, समय रहते गुमला एसपी को यह पता चल गया कि उनके नाम से फेसबुक में फर्जी एकाउंट बनाया गया है. इसके बाद एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने तुरंत अपने नाम से फर्जी एकाउंट बनने की जानकारी लोगों को देते हुए साइबर क्रिमिनलों से सावधान रहने की अपील किया है.

बता दें कि इससे पहले भी गुमला जिले के कई वरीय अधिकारियों का फर्जी एकाउंट बनाया जा चुका है. गुमला के तत्कालीन उपायुक्त को फर्जी एकाउंट बनाया गया था.

Tags:

Latest Updates