हेमंत कैबिनेट

हेमंत कैबिनेट की बैठक कल, चुनाव से पहले ले सकते हैं बड़े फैसले

|

Share:


हेमंत कैबिनेट की बैठक कल होगी.

सोमवार (14 अक्टूबर) को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग होगी.

इस मीटिंग में सभी विभागों के मंत्री, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सहित सभी विभागों को सचिव और निदेशक शामिल होंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले यह संभवत आखिरी कैबिनेट मीटिंग होगी.

संभावना है कि इसमें हेमंत सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है.

जानकारी मिली है कि कल यह मीटिंग 12 बजे से शुरू होगी.

दरअसल, कल ही केंद्रीय निर्वाचन आयोग महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. इसकी घोषणा संभवत दोपहर 2 बजे के बाद होगी.

यही वजह है कि नियमित 4 बजे शाम से अलग दोपहर 12 बजे ही कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गयी है.

6 दिन में हेमंत कैबिनेट की दूसरी मीटिंग
गौरतलब है कि पिछले 6 दिनों में यह दूसरी कैबिनेट मीटिंग है.

अभी 8 अक्टूबर को ही कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गयी थी जिसमें कई बड़े फैसले लिए गये थे.

संभावना व्यक्त की जा रही है कि चुनाव की घोषणा से पहले हो रही कैबिनेट की मीटिंग में हेमंत सोरेन सरकार जनता के लिए कुछ और लोक-लुभावन घोषणायें कर सकती हैं.

बता दें कि पिछली कैबिनेट मीटिंग में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना का विस्तार किया गया था.

अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा देने का भी ऐलान किया गया था.

सोमवार को ही चुनाव की घोषणा होगी!
झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को किया जा सकता है.

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कई बार झारखंड का दौरा किया है. राज्य की 81 सीटों पर 2 फेज में चुनाव कराने का ऐलान किया जा सकता है. फिलहाल प्रदेश में झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-आरजेडी की सरकार है.

 

Tags:

Latest Updates