शादी के मंडप से भाग रहा था दूल्हा, दुल्हन ने इतनी दूर तक पीछा कर उसे पकड़ा

|

Share:


देशभर में शादियों का सीजन शुरु हो गया है. रोजाना हजारों शादियां हो रही है, इसी बीच शादी के भी अजीबोगरीब किस्से सुनने को मिलते हैं. ऐसा ही शादी का एक अजीब किस्सा यूपी के बरेली से सामने आया है.रिपोर्ट्स के मुताबिक दूल्हा शादी वाले दिन बहाना बनाकर भाग रहा था, जैसे ही इस बात की जानकारी दुल्हन को हुई दुल्हन उसके पीछे-पीछे 20 किलो मीटर तक चली गई जब दूल्हा हाथ लगा तो वहीं मंदिर में उसने शादी रचा ली.

क्या है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के पुराना शहर का है. क्षेत्र में रहने वाली युवती का करीब ढाई साल से बदायूं जिले के बिसौली युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने विवाह करने का भी मन बनाया. दोनों की रजामंदी से विवाह की तारीख भी तय हो गई. शादी वाले दिन युवती दुल्हन की तरह सज-धज के तैयार हो रही थी तो वहीं लड़का किसी कारण से शादी नहीं करना चाह रहा था.जब इस बात की जानकारी दुल्हन को हुई कि दुल्हा शादी से भाग रहा है तो उसने दूल्हे फोन किया तो युवक बहाने बनाने लगा और कहने लगा कि वह अपनी मां को लेने के लिए बदायूं जा रहा है.

दुल्हन को जब पता चला कि वह बदायू जा रहा है ,दुल्हन भी उसका पीछा करने बदायू के लिए निकल पड़ी. दुल्हन ने उसे बरेली शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर भमोरा थाने के सामने पकड़ लिया. और जबरन दूल्हे को बस से उतार दिया. फिर परिवार वालों के साथ बातचीत हुई और भमोरा के मंदिर में ही उनकी शादी करा दी गई.

Tags:

Latest Updates