Ranchi : झारखंड में महिलाओं के खातो में अब जल्द ही मंईयां सम्मान की राशि भेज दी जाएगी. इसे लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. हेमंत सोरेन सरकार मंईयां सम्मान योजना की 2500 रूपए की राशि लाभुकों के खाते में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहली बार 14 दिसंबर को अपनी सीट बरहेट के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वे महिला लाभुकों के खाते में 2500 रूपए की राशि भेज दी जाएगी.
बता दें कि हेमंत सोरेन ने बुधवार को दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. इस बजट में सबसे अधिक राशि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा को दी गई है. मंईयां सम्मान योजना इसी विभाग द्वारा संचालित हो रही है.
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अनुपूरक बजट पर गुरूवार को सदन में चर्चा होगी. उसके बाद वित्त विभाग द्वार बजट का झारखंड सरकार में गजट प्रकाशन होगा.
फिर वित्त विभाग लाभुकों को भेजे जाने वाली राशी का हिस्सा नोडल विभाग को देगा. कहा जा रहा है कि अगले एक – दो दिन के भीतर यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.