Ayushmann Khurrana की फिल्म ड्रिम गर्ल-2 का टीजर आउट, जानिए कब होगी रिलीज

|

Share:


2019 की कॉमेडी फिल्म- ड्रीम गर्ल के हिट होने के बाद, अभिनेता आयुष्मान खुराना, निर्देशक राज शांडिल्य और निर्माता एकता कपूर ड्रीम गर्ल-2 के लिए फिर से साथ आए हैं. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अन्नया पांडे लीड रोल में नजर आने वाली है. बता दें कि ये फिल्म 7 जुलाई, 2023 को रिलीज किया जाएगा.

फिलहाल इस मूवी की शूटिंग चल रही है और अन्नू कपूर और अभिषेक बनर्जी भी इस राज शांडिल्य निर्देशित फिल्म का हिस्सा होंगे. बता दें के फिल्म के पहले पार्ट में आयुष्मान के अलावा नुसरत भरूचा भी मुख्य किरदार में दिख चुकी हैं. रिपोर्टस के मुताबिक Dream Girl Part-2 मूवी 29 जून 2023 को रिलीज होने वाली थी.  पर उनके फिल्म निर्माता-मित्र साजिद नाडियाडवाला ने उनसे अनुरोध किया कि वे उस दिन फिल्म को रिलीज न करें, जिस दिन उनका अगला प्रोडक्शन- सत्य प्रेम की कथा रिलीज होगी, जिसमें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भुमिका करते नजर आएंगे. इस अनुरोध के बाद फिल्म को 7 जुलाई को रिलीज किया जाएगा.

आयुष्मान खुराना एन एक्शन हीरोके प्रमोशन में बिजी हैं 

इस मूवी के अलावा, आयुष्मान खुराना निर्देशक अनिरुद्ध अय्यर की “एन एक्शन हीरो” में जयदीप अहलावत के साथ दिखाई देंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में, अभिनेता ने स्टारडम पर सोशल मीडिया के प्रभाव के बारे में बात की थी. आयुष्मान ने कहा था कि “अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं तो एक स्टार के आसपास का रहस्य निश्चित रूप से चला जाएगा. लेकिन यह मेरे लिए काम करता है क्योंकि मैं वह व्यक्ति हूं जो एक रेडियो प्रस्तोता, थिएटर अभिनेता, टेलीविजन एंकर के रूप में शुरुआत किया था. मैं हमेशा जमीनी स्तर के करीब रहा हूं.

 

 

 

Tags:

Latest Updates