गिरिडीह जिला की डुमरी थाना पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोगों पर डुमरी में लगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पोस्टर को फाड़ने का आरोप है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार पांचों आरोपियों को जेल भी भेज दिया गया है.
बता दें कि 19 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गिरिडीह के डुमरी में कार्यक्रम था. इसके लिए डुमरी-बेरमो प्रशासन के द्वारा सीएम के स्वागत में पोस्टर लगाया था. जिसे गिरफ्तार इन पांच लोगों ने फाड़ दिया था. ऐसा माना जा रहा है कि गिरफ्तार पांचों आरोपी जयराम महतो के समर्थक हैं. दरअसल, जिस दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम डुमरी में था. उसी दिन जयराम महतो भी वहां कार्यक्रम करना चाहते थे. लेकिन पुलिस-प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. इसलिए जयराम के समर्थकों के द्वारा पोस्टर फाड़ा गया है.
ये लोग हुए गिरफ्तार
- गजेंद्र महतो
- पंकज भाई पटेल
- दिलीप महतो
- विजय महतो
- राजेश कुमार
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर हेमंत को बताया “किम जोंग उन”
झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा “किम जोंग उन” के आदेश पर डुमरी पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. केवल इसलिए कि उन युवाओं ने “किम जोंग उन” के डुमरी दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन किया था. पुलिस ने इन्हें बेड़ियां ऐसे बांधी जैसे इन्होंने कोई जघन्य अपराध या राष्ट्र विरोधी कृत्य किया हो. अयोग्य आदमी सत्ता के अहंकार और पागलपन में मतांध हो जाता है. लेकिन, उसका विनाश निश्चित होता है.”