बॉलीवुड की चर्चित फिल्म “द केरल स्टोरी” को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. इसकी जानकारी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी. इसके अलावा सीएम योगी पूरे मंत्रिमंडल के साथ फिल्म देखने 12 मई को सिनेमाघर भी जाएंगे. बता दें कि इस फिल्म को पहले ही मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है.
यहां फिल्म पर बैन
आपको बता दें कि फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. रिलीज के बाद से ही फिल्म विवादों में चल रही है. ऐसे में इस फिल्म को तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने सिमेनाघरों में लॉ एंड ऑडर को देखते हुए लगाने से इनकार कर दिया है. वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी इस फिल्म को बंगाल में बैन कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की वजह से राज्य का लॉ एंड ऑडर बिगड़ सकता है.
झारखंड में टैक्स फ्री करने की मांग
उत्तर प्रदेश में फिल्म के टैक्स फ्री करते ही झारखंड के पहले मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने की मांग की है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया “झारखंड में ख़ासकर बांग्लादेश से सटे संताल परगना के इलाक़े में आदिवासी-संताल बच्चियां ऐसे ही लव जिहादियों का शिकार बन रहीं हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने आदिवासी-संताल समाज की बच्चियों में जागरूकता लाने और संतालों की ज़मीन छिनने, इनका अस्तित्व समाप्त कराने के लिए काम करने वाले ऐसी शक्तियों से बचाने के लिए जागरूकता फैलाने वाली “द केरल स्टोरी” फ़िल्म को न सिर्फ़ टैक्स फ़्री करें बल्कि सरकारी स्तर पर बंगलादेश से प्रभावित संतालपरगना के सुदूर गाँवों तक जगह-जगह इस फ़िल्म को दिखलाने का इंतज़ाम करवाए.”