बांग्लादेश क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने 6 जुलाई को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. इस घोषणा के बाद से ही तरह-तरह की खबरें चल रही थी कि आखिर तमीम ने अचानक संन्यास क्यों लिया. खैर, अब संन्यास की घोषणा के 24 घंटे के अंदर ही तमीम ने अपना फैसला वापस ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार तमीम ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के कहने पर अपने संन्यास के फैसले को वापस लिया है.
PM ने फिर खेलने को कहा : तमीम इकबाल
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार “ तमीम इकबाल को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने आवास पर बुलाया. जिसके बाद उन्होंने तमीम को फिर से खेलने को कहा था. जिसके बाद तमीम ने अपना संन्यास वापस लिया. तमीम ने कहा कि मैं किसी को ना कह सकता था लेकिन प्रधानमंत्री को ना कहना मेरे लिए मुमकिन नहीं था.
अफगानिस्तान से मिली हार के बाद लिया था संन्यास
आपको बता दें कि बांग्लादेश के वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मिले पहले वनडे में हार के बाद संन्यास की घोषणा की थी. संन्यास की घोषणा उन्होंने पहले मैच में मिले हार के बाद गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी थी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते समय रो गए थे तमीम
बीते गुरुवार ही तमीम इकबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संन्यास की घोषणा की थी. पीसी के दौरान तमीम की आंखों में आंसू थे. पीसी में उन्होंने कहा कि संन्यास का फैसला अचानक नहीं है. उनके परिवार को इसकी जानकारी थी. मैंने हमेशा अच्छा करने की कोशिश की. मैं अब अंतरराष्ट्रीय क्रकिकेट से संन्यास लेता हूं.