Tag: मनोज मुंतशिर
-
आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुईं, हाथ जोड़कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं : मनोज मुतंशिर
फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज होते के साथ ही विवादों में घिर गई थी. फिल्म के डायलॉग्स को लेकर फैंस और राम भक्तों में नाराजगी दिखी. जिसके बाद कई डायलॉग्स में बदलाव किए गए. लेकिन फैंस को बदलाव के बाद भी फिल्म नहीं पसंद आई और फिल्म फ्लॉप साबित हुई.
-
“कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, जलेगी तेरी लंका ही” आदिपुरुष के डायलॉग में हुए बदलाव
”कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, जलेगी भी तेरे बाप की.” को बदलकर अब ‘कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की, जलेगी भी तेरी लंका ही.’ कर दिया गया है.
-
विवादों के बाद अब आदिपुरुष के डायलॉग्स में होंगे बदलाव, मनोज मुंतशिर ने ट्वीट कर दी जानकारी
आदिपुरुष ने फैंस को काफी निराश किया है. फिर चाहे फिल्म के डायलॉग्स हो या फिल्म की वीएफएक्स. फिल्म देखकर निकल रहे फैंस को यह रास नहीं आ रही है. सोशल मीडिया पर इसके मीम्स बन रहे हैं. लोग डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर और ओम राउत की जमकर मजाक उठा रहे हैं. दरअसल, सबसे ज्यादा…
Latest Updates