यूपी के मैनपुरी में 2 छात्राओं की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई. पुलिस भी मौत को संदिग्ध मानकर मामले की गहन जांच में जुट गई है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कॉलेज से वापस घर लौट रही छात्राओं ने बस में ही उल्टी, डायरिया और पेट दर्द की शिकायत की थी. उनके परिजन उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गये लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.
पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अचानक बस में दोनों की तबीयत कैसे बिगड़ी? ये फूड प्वॉइजनिंग का मामला है या कुछ और.
#WATCH | Uttar Pradesh: Mainpuri SP Vinod Kumar says, “Two girls of a village under Kurawali PS area studied in inter-college located in Malawan, Etah. They returned to their homes in a bus. 10-15 after reaching home, they complained of vomiting, diarrhoea and stomach ache. One… pic.twitter.com/uAOEenAmQc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 28, 2024
एटा के इंटर कॉलेज में पढ़ती थी छात्रायें
मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कुरावली थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव की 2 लड़कियां एटा के मलावन स्थित इंटर कॉलेज में पढ़ती थी. वे कॉलेज की छुट्टी होने के बाद बस से अपने घर लौट रही थीं.
बताया जा रहा है कि घर पहुंचने के 10-15 मिनट के भीतर ही दोनों ने उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत की.
एक लड़की के परिजन उसे कुरावली हॉस्पिटल ले गये वहीं दूसरी लड़की को घरवाले एटा हॉस्पिटल ले गये.
इलाज के दौरान शाम को दोनों की मौत हो गई.
लड़कियों के शव का होगा पोस्टमॉर्टम
मैनपुरी एसपी ने बताया कि लड़कियों की मौत को संदिग्ध मानते हुए उनके शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. इधर, दोनों मृत लड़कियों के गांव में घटना को लेकर मातम है.
इस तरह से अचानक तबीयत बिगड़ने और फिर मौत की बात हजम नहीं हो रही. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही सच पता चलेगा.