बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर-2 बीते 11 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को पहले दिन से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. वहीं, फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बना लिए हैं. गदर-2 साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. शाहरुख खान की पठान इस लिस्ट में पहले नंबर पर है.
गदर-2 ने तीन दिनों में इतनी की कमाई
फिल्म गदर-2 और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी-2 दोनों एक बी दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसका नुकसान भी गदर-2 को हुआ. बावजूद इसके फिल्म साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो गदर-2 ने पहले दिन 40.10 करोड़ रुपए कमाई की, दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड होने का फायदा मिला और फिल्म ने शनिवार को 43.08 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं, तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 50 करोड़ रुपए की कमाई की. ऐसे में तीन दिनों में ही फिल्म ने 133.18 करोड़ की कमाई कर ली है.
15 अगस्त की छुट्टी का भी मिलेगा फायदा
फिल्म गदर-2 को आज भी यानी 14 अगस्त को भी अच्छी कलेक्शन की उम्मीद है. फिल्म की अनुमानित कमाई 30 से 35 करोड़ रुपए तक रह सकती है. वहीं, 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर छुट्टियों का फायदा भी फिल्म को मिलेगा. उस दिन भी फिल्म की कमाई में इजाफे की उम्मीद है.
OMG-2 ने कमाए कितने करोड़
वहीं, अक्षय कुमार की ओएमजी-2 की बात करें तो इस फिल्म को गदर-2 के साथ रिलीज करने से मेकर्स को नुकसान हुआ है. एक अच्छी फिल्म गदर-2 के कारण अच्छी कमाई नहीं कर पा रही है. ओएमजी-2 के पहले दिन की कलेक्शन की बार करें तो फिल्म ने 10.26 करोड़ रुपए की कमाई की, दूसरे दिन फिल्म ने 15.30 करोड़ रुपए कमाए. वहीं, इस फिल्म को भी रविवार का फायदा मिला और फिल्म ने 17.55 करोड़ की कमाई की. आने वाले समय में फिल्म को कैसा रिस्पांस मिलता है, ये देखने वाली बात होगी.