RU Central Libraray Matter : चार लाख के मुआवजा और एक सरकारी नौकरी के लिखित आश्वासन के बाद छात्रों का प्रदर्शन खत्म

|

Share:


रांची विश्वविद्यालय केंद्रीय पुस्तकालय (Ranchi University Central Library) में पढ़ने वाले छात्र, रामगढ़ निवासी मंतोश बेदिया का छत का चाप गिरने से मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने घंटों तक सड़क पर हंगामा किया.

छात्र की मौत के बाद छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने पहल शुरू की और मृतक के पिता शहजनाथ बेदिया को बुलाकर कुलपति अजीत कुमार सिन्हा से बात करवाई. जिसके बाद चार लाख का मुवावजा और एक सरकारी नौकरी का लिखित आश्वासन के बाद छात्रों का प्रदर्शन खत्म हुआ.

छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखित रूप से कई बार जर्जर स्थिति से अवगत कराया गया था. लेकिन विश्व विद्यालय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जिसका परिणाम आज हादसे में एक छात्र को जान गंवानी पड़ी. उन्होंने कहा कि यह घटना राज्य को कलंकित करने वाला है.

मौके पर देवेन्द्र नाथ ने रांची उपायुक्त से मांग किया कि स्वयं निरीक्षण और जांच कर दोषी विश्वविद्यालय प्रशासन पर कानूनी कारवाई करें. और दोषी अधिकारी को कुलपति द्वारा पद से निष्कासित किया जाए. कुलपति को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.

मुख्य रूप से ये रहे उपस्थित

प्रदर्शन करने वाले में मुख्य रूप से देवेंद्र नाथ महतो, योगेश, तारकेश्वर, सुभाष साहू,  अमनदीप मुंडा, संजय महली, द्वारिका दास, अंकित अमन तिवारी, रविन्द्र, प्रशांत सिंह, अमित, के अलावा अन्य हजारों छात्र उपस्थित थे.

Tags:

Latest Updates