बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आज होगी.
इस बैठक में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा सहित अन्य विधायक, सांसद और पदाधिकारी शामिल होंगे.
इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की जायेगी.
इसके तहत प्रत्याशियों के चयन, मुख्य चुनावी मुद्दे, प्रमंडल स्तर पर नेताओं की सभा और रैलियों तथा केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के दौरे पर चर्चा की जायेगी.
गौरतलब है कि दिन के 11 बजे से शुरू हो रही बैठक कम से कम 2 घंटे चलने की संभावना है.
झारखंड में जल्द चुनाव का ऐलान संभव
गौरतलब है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है.
आज या कल चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव है. गौरतलब है कि झारखंड की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है.
इससे पहले महाराष्ट्र में नवंबर में हर हाल में 22 नवंबर तक चुनाव के नतीजे घोषित किए जाने हैं.
ऐसे में संभावना है कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग दोनों ही राज्यों में एक साथ चुनाव संपन्न करा दे.
ऐसा होगा तो झारखंड में कार्यकाल से डेढ़ माह पहले ही चुनाव संपन्न होगा.
बीजेपी ने शुरू कर दी है चुनाव की तैयारियां
झारखंड में बीजेपी ने चुनाव की तैयारियों पहले ही शुरू कर दी है.
परिवर्तन संकल्प रैली के जरिए चुनावी शंखनाद किया जा चुका है जिसमें पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित कई वरीय नेता शामिल हुए.
सभी प्रमंडलों में यह यात्रा निकाली गयी.
इसके अलावा बीजेपी ने पंचप्रण नाम से संकल्प पत्र जारी किया जिसमें महिलाओं के लिए 2100 रुपये प्रतिमाह वाली गोगो दीदी योजना, घर साकार योजना, जोहार लक्ष्मी योजना सहित रोजगार के लिए बड़ी पहल करने का वादा किया गया है.