धंधा करो तो बड़ा करो पुरुषोत्तम भाई, वरना न करो. कुछ साल पहले ये डायलॉग बहुत मशहुर हुआ था. ऐसे ही कुछ अलग करने का सोचा लतिशा जोन्स ने.
लतिशा हमेशा बड़ी होकर एक डॉक्टर बनना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने विश्वविद्यालय में बायोमेडिकल साइंस की पढ़ाई शुरू की. लतीशा अपने नए बिजनेस की शुरुआत से पहले अपनी कॉलेज की फीस भरने के लिए मैनचेस्टर के टेस्को में पार्ट टाइम काम भी करने लगी.
लतीशा के फैंस की अजीब मांग
लतिशा ने OnlyFans करना शुरू किया. जिसके बाद लोगों ने उनसे अजीबो-गरीब मांग किए. एक व्यक्ति ने उनसे एक बोतल थूक की मांग की और पूछा की उसके लिए वो कितने पैसे लेंगी. जिसपर लतीशा ने 300 पाउंड की मांग रख दी. जिसके बाद उनके खाते में पैसे भी आ गए. इन सब के अलावा लोगों ने उनसे उनका गंदा चादर, पैर के नाखुन, जिम के गंदे कपड़े की मांग की. आपको जान कर हैरानी ही होगी कि लतीशा, एक दिन में करीब तीन बोतल थूक जमा कर लेती हैं और ग्राहकों की मांग पर उसे बेचती भी हैं.
लतिशा ने इन चार सालों में थूक बेच के इतने पैसे कमाए की अपना 11000 पाउंड का सारा कर्ज चुका दिया. आपको बता दें कि लतीशा ने अपने थूक बेचकर पैसे जुटाए और इन पैसों से उसने एक घर भी खरीदा लिया. अब जानकारी है कि थूक बेचकर पैसा छाप रही लतिशा ने अपने इस धंधे को जारी रखने के लिए उन्होंने अपनी टाइम नौकरी और पढ़ाई भी छोड़ दी हैं.