इन राज्यों से बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइम

|

Share:


गर्मी की छुट्टियां अब कुछ ही दिनों में शुरु हो जाएंगी.ऐसे में देश भर में लोग एक जगह से दूसरी जगह आना जाना करते हैं. छुट्टियां मनाने के लिए लगभग लोग रेल से ही आवागमन करते हैं. ऐसे में स्टेशनों में भारी भीड़ हो जाती है.लोगों को टिकट के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है. लेकिन बिहार के लोगों को रेलवे इस छुट्टी स्पेशल ट्रेनों की सौगात देने वाली है. बता दें रेलवे रेलवे ने गुजरात और महाराष्ट्र से बिहार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों का परिचालन कल से यानी 8 मई से शुरु कर दिया जाएगा.

फिलहाल रेलवे ने पहली ट्रेन का रुट जारी किया है. बता दें पहली स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से दरभंगा (09421) के बीच चलेगी. यह ट्रेन 8 मई से चलना शुरू हो जाएगी और 26 जून तक इसका परिचालन जारी रहेगा. सोमवार को शाम 4.10 बजे यह अहमदाबाद से खुलेगी और बुधवार को तड़के 2.15 पर दरभंगा पहुंच जाएगी. यह वीकली स्पेशल ट्रेन है.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

मालूम हो कि यह ट्रेन महेसाना, पालनपुर, आबू रोड, फलना, किशनगढ़, जयपुर, यमुना ब्रिज, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, रक्सौल और सीतामढ़ी जैसे प्रमुख स्टेशनों के साथ कुल 23 स्टेशन पर रुकेगी.
बताते चलें कि दरभंगा से अहमदाबाद (09422) के लिए इसका परिचालन 10 मई से शुरू होगा.

Tags:

Latest Updates