सपने में किसी ने कहा पत्नी को मार दो, पति ने कर दी हत्या, जानिए पूरा मामला

|

Share:


Ranchi: जिले के बुंडू प्रखंड के हुटमा पंचायत के गितिलडीह गांव से एक भयावह मामला प्रकाश में आया है. गांव के पुव्श्रा मुंडा ने अपनी पत्नी सोनामनी (28 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी पति पुव्श्रा मुंडा ने अपने बचाव में कहा कि रात में सोते वक्त उसने एक सपना देखा. सपने में कोई उसे अपनी पत्नी को मारने को कह रहा था, अगर वो ऐसा नहीं करता है तो पत्नी उसे मार देगी.

बता दें कि, घटना सोमवार की रात 11 बजे के आसपास की है. जब पुव्श्रा नींद से उठा और अपनी पत्नी का गला दबाने लगा. ये देख उसके तीनों बेटे दहशत में आकर घर से बाहर की ओर भागे. बाहर जाकर बच्चों ने शोर मचाया तो पड़ोसी मुंडा के घर की ओर भागे. तब तक वो अपने घर का दरवाजा बंद कर चुका था. पड़ोसी जब दरवाजा तोड़ के अंदर गए तो पुव्श्रा मुंडा अपनी पत्नी के ऊपर बैठा हुआ था और उसकी पत्नी वहां मृत पड़ी हुई थी.

मंगलवार को सुबह बुंडू पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और आरोपी पुव्श्रा मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुव्श्रा मुंडा और सोनामनी की शादी वर्ष 2012 में हुई थी. हत्या के बाद आरोपी पिता को जेल भेज दिया गया है. ऐसे में अब बच्चों का ध्यान रखने वाला कोई नहीं है.

Tags:

Latest Updates