कर्नाटक में मतगणना के दौरान यहां घुस गया सांप, मच गया हड़कंप

,

|

Share:


आज सुबह से ही कर्नाटक में मतों की गणना की जा रही है. शाम तक नतीजे भी साफ हो जाएंगे. इसी बीच हावेरी में सीएम बोम्मई भाजपा प्रत्याशी शिवराज सज्जन के साथ उसके घर में पीर्टी कार्यकर्ता के साथ बातचीत कर रहे थे बातचीत के दौरान अचानक शिवराज के घर में एक सांप घुस गया. फिर क्या सांप को देखकर सभी हैरान हो गए. अफरा तफरी मच गई. हालांकि कुछ देर के बाद सांप को बाहर निकाल लिया गया.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतगणना को लेकर जितने अपडेट सामने आ रहे हैं उनमें कांग्रेस अब तक बढ़त बनाए हुए. वहीं सीएम बसवराज बोम्मई शिगगांव सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां उनके सामने कांग्रेस उम्मीदवार यासिर अहमद खान पठान है. इस सीट पर सबकी नजर बनी हुई है. बता दें सीएम बसवराज बोम्मई रूझानों में इस सीट पर आगे चल रहे हैं.

राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुई वोटिंग में रिकॉर्ड 73.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

Tags:

Latest Updates