सांप ने युवक को कांटा तो युवक सांप को ही लेकर पहुंच गया अस्पताल

,

|

Share:


झारखंड के पं.सिंहभूम से एक आजीबोगरीब खबर साने आयी है. यहां सांप ने एक युवक को काट लिया तो युवक सांप को अपने साथ ही लेकर अस्पताल पहुंच गया. सांप के साथ युवक को देखकर गांव वाले काफी हैरान हो गए. बता दें समय रहते डॉक्टरों ने युवक का इलाज कर लिया और सांप को भी वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई.

क्या है मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के जैंतगढ़ प्रखंड अंतर्गत चंपुआ अनुमंडल का है गुरुगुवार सुबह करीब 11 बजे चंपुआ अनुमंडल अंतर्गत बडीता गांव के 31 वर्षीय कालिया मुंडा कुछ काम कर रहे थे इसी दौरान युवक के दाहिने हाथ में एक जहरीले सांप ने काट लिया. जिसके बाद कालिया ने सांप को पकड़ लिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. ग्रामीणों व्दारा इस बात की सूचना चंपुआ वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और कालिया के हाथ से सांप को ले लिया और प्लास्टिक के डब्बे में भर कर अपने साथ ले गई.

इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र में को भर्ती करवाया गया जिसके बाद डॉक्टर ने तुरंत उसका इलाज शुरू किया. बता दें इलाज के बाद युवक अब खतरे से बाहर है.

 

Tags:

Latest Updates