राहुल गांधी का राफेल और बेस्टिल डे परेड के जरिए पीएम मोदी पर तंज, स्मृति ईरानी ने दिया जवाब

|

Share:


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी यूएई में हैं. इस दौरे से पहले वो फ्रांस में थे. उस दौरान उन्हें फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इसके अलावा भारतीय वायु सेना के तीन राफेल जेट को फ्लाईपास्ट में फ्रैच जेट में शामिल किया गया. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी को फ्रांस के बेस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल किया गया. अब इसी बेस्टिल डे परेड का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दे पर पीएम से सवाल किया. उन्होंने लिखा “मणिपुर जल रहा है, यूरोपियन यूनियन संसद में भारत के आंतरिक मामले पर चर्चा हो रही है लेकिन  पीएम मोदी ने इस मामले पर अभी तक एक शब्द भी नहीं कहा है.” इसके अलावा उन्होंने राफेल और बैस्टिल डे परेड पर भी सवाल खड़े किए हैं.

राफेल ने दिलाया बैस्टिल डे परेडका टिकट

मणिपुर के अलावा राहुल गांधी ने बैस्टिल डे परेड पर भी पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा “राफेल ने उन्हें बैस्टिल डे परेड का टिकट दिलाया है.”

राहुल गांधी के बयान पर स्मृति ईरानी का जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पीएम मोदी पर ट्वीट के जरिए तंज के बाद इसका जवाब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर दिया है. उन्होंने लिखा “एक व्यक्ति जो भारत के आंतरिक मामलों में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप चाहता है, एक निराश राजवंश जो ‘मेक इन इंडिया’ की महत्वाकांक्षा को ठेस पहुंचाता है, जब हमारे प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सम्मान मिलता है तो वह भारत का मजाक उड़ाता है. लोगों द्वारा अस्वीकार किए जाने के बाद, वह इस बात से नाराज है कि रक्षा अनुबंध अब राजवंश के दरवाजे पर नहीं पहुंच रहे हैं.”

PM मोदी ने ट्वीट कर फ्रांस यात्रा को बताया था यादगार

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा फ्रांस की यह यात्रा यादगार रही. यह और भी विशेष बन गया क्योंकि मुझे बैस्टिल दिवस समारोह में भाग लेने का अवसर मिला. परेड में भारतीय दल को गौरवान्वित होते देखना अद्भुत था. मैं असाधारण गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और फ्रांस के लोगों का आभारी हूं, ये दोस्ती यूं ही बढ़ती रहे.”

Tags:

Latest Updates