सिंगर अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ से की सगाई, देखें दोनों की शानदार PHOTOS

|

Share:


सिंगर अरमान मलिक ने आज यानी 28 अगस्त को आशना श्रॉफ से सगाई कर ली है. सगाई की कुछ खुबसुरत तस्वीरें अरमान ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर, फैंस को यह जानकारी दी है.

अरमान ने आशना श्रॉफ के साथ अपनी सगाई की कुछ पलों को साझा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर सगाई के दौरान की तीन तस्वीरों को पोस्ट किया है.

उन तीन फोटो में से एक में अरमान एक घुटने पर झुकते हुए प्यार से आशना को प्रपोज करते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया और लिखा, “और हमारा हमेशा के लिए अभी शुरू ही हुआ है.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ARMAAN MALIK 🧿 (@armaanmalik)

आपको बता दें कि आशना श्रॉफ एक भारतीय फैशन, ब्लॉगर और यूट्यूबर हैं. उन्हें कॉस्मोपॉलिटन लक्ज़री फैशन इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2023 (भारत) के लिए नामित किया गया था.

वहीं, अरमान मलिक जाने-माने भारतीय गायक, गीतकार, रिकॉर्ड निर्माता, वॉयस-ओवर कलाकार, कलाकार और अभिनेता हैं. अरमान  ने विभिन्न भाषाओं में गाना गाकर फैंस का दिल जीता है और अपनी पहचान बनाई है. अरमान ने हिंदी, तेलुगु, अंग्रेजी, बंगाली, कन्नड़, मराठी, तमिल, गुजराती, पंजाबी, उर्दू और मलयालम जैसी भाषाओं में अपनी आवाज दी है.

Tags:

Latest Updates