Shubman Gill Health Update : अस्पताल से मिली छुट्टी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर अब भी संशय

Share:

वर्ल्ड कप 2023 में भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल चुकी है. वहीं, भारत अपना दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शुभमन गिल के नहीं खेलने की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही दे दी है. लेकिन अब भारतीय टीम और फैंस को भारी झड़का लग सकता है. क्योंकि प्लेटलेट्स कम होने की वजह से पहले शुभमन गिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. लेकिन बड़ा सवाल अब भी बना हुआ है कि क्या गिल 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेल पाएंगे या नहीं ?

पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं कोई जानकारी नहीं?

बता दें कि युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल फिलहाल गजब की फार्म में हैं. शानदार फार्म और बल्लेबाजी की वजह से फिलहाल वो आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं. खैर, बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि गिल 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेलेंगे लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ गिल की मौजूदगी रहेगी या नहीं इस पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.

चेन्नई में ही हैं गिल

बता दें कि 11 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के लिए पूरी टीम दिल्ली रवाना हो गई है. लेकिन गिल को चेन्नई में ही मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है. दरअसल, डेंगू की वजह से गिल का प्लेटलेट्स काफी कम हो गया था. ऐसे में 14 अक्टूबर तक गिल पूरी तरह से फिट होते हैं या नहीं कहना थोड़ा मुश्किल है. वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गिल पर कहा कि फिलहाल उसका ठीक होना जरूरी है.

Tags:

Latest Updates