Ranchi : सोरेन परिवार की बड़ी बहू और भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने एक बार फिर अपने परिवार पर हमला बोल दिया है. सीता सोरेन ने अपने ससुर शिबू सोरेन को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि झामुमो में अब शिबू सोरेन की नहीं चलती है. झामुमो में कुछ ठीक नहीं है, अगर ठीक होता तो मेरे ससुर मुझे पार्टी से निकलने ही नहीं देते.
"श्री शिबू सोरेन जी की अब झारखंड मुक्ति मोर्चा में नहीं चलती है,अगर झामुमो में उनका सब कुछ ठीक ठाक रहता तो वे मुझे पार्टी से निकलने ही नहीं देते।"
-श्रीमती सीता सोरेन
भाजपा लोकसभा प्रत्याशी, दुमका@BJP4India @narendramodi @AmitShah @JPNadda @blsanthosh @LKBajpaiBJP @yourBabulal pic.twitter.com/KoqZElcPjF— Sita Soren (@SitaSorenMLA) April 5, 2024
वहीं सीता सोरेन बीते शुक्रवार को जामताड़ा पहुंची थी. सीता सोरेन ने जामताड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जहां सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनते ही, अपने दिवगंत पति दुर्गा सोरेन की मौत की जांच के लिए टीम का गठन किया जाएगा. कहा कि दुर्गा जी के निधन के बाद मुझे पार्टी में कभी महत्व नहीं दिया गया.
पार्टी ने कभी नहीं अपनाया. मजबूरन मुझे यह कदम उठाना पड़ा. आगे उन्होंने सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार पत्थर और जमीन की लूट में शामिल है. जनता एक एक हिसाब चुकाएगी.