झारखंड : शिबू सोरेन की तबीयत में दिख रहा है सुधार, इस दिन हो सकते हैं अस्पताल से डिस्चार्ज

,

Share:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन की 9 सितंबर को अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं, ताजा जानकारी के अनुसार शिबू सोरेन की तबीयत फिलहाल स्थिर है और उनकी सेहत सामान्य बताई गई है. उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार उनकी सेहत को देखते हुए दो दिनों के बाद डिस्चार्ज कर दिया जा सकता है.

रात्रि भोज के बाद खराब हुई थी तबीयत

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जी-20 में शामिल सभी विदेशी मेहमानों के साथ-साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को 9 सितंबर को रात्रि भोज में शामिल होने का निमंत्रण भेजा था. इसमें शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन के साथ शिबू सोरेन भी दिल्ली गए थे. वहीं, दिल्ली से वापसी के समय शिबू सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद शिबू सोरेन को दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हेमंत सोरेन ने डॉक्टरों से अपने पिता शिबू सोरेन के सेहत की पूरी जानकारी ली.

शिबू सोरेन के सेहत में दिख रहा है सुधार

बता दें कि डॉक्टरों से शिबू सोरेन की सेहत पर विस्तार से जानकारी लेने के बाद हेमंत सोरेन वापस रांची लौट गए हैं. डॉक्टरों ने सीएम को बताया कि उनके पिता की तबीयत ठीक हो रही है. दो दिनों तक डॉक्टर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अपनी निगरानी में रखेंगे, जिसके बाद उनकी तबीयत स्थिर है. मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दो दिनों में शिबू सोरेन को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

Tags:

Latest Updates