पार्टी ने शरद पवार का इस्तीफा किया नामंजूर, मनाने जाएंगे कई बड़े नेता

|

Share:


एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने बीते 2 मई को अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. इसको लेकर मुंबई में एनसीपी की कोर कमिटी की बैठक हुई. जिसमें शरद पवार के इस्तीफे का नामंजूर कर दिया गया. इस बैठक के दौरान जमकर नारेबाजी हुई और शरद पवार से इस्तीफे को वापस लेने का आग्रह किया गया.

प्रफुल्ल पटेल ने पेश की थी इस्तीफा वापस लेने का प्रस्ताव

पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ता लगातार शरद पवार से अपने इस्तीफे को वापस लेने को कह रहे है. वहीं, इस बैठक में एनसीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कोर कमिटी के संयोजक प्रफुल्ल पटेल नें इस्तीफा वापस लेने का प्रस्ताव रखा था, और महज 10 मिनट के अंदर ही सभी ने ये फैसला ले लिया कि शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर किया जाता है.

पार्टी के नेता शरद पवार को मनाने जाएंगे

इस फैसले के बाद पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शरद पवार को मनाने जाएंगे. क्योंकि उन नेताओं का मानना है कि पार्टी और देश को उनकी जरुरत है. लोकसभा चुनाव भी नजदीक है, ऐसे में पार्टी के नए अथ्यक्ष को फैसले लेने में परेशानी होगी. कई नेता पवार से इस मामले पर मिल चुके हैं.

कार्यकर्ता भी इस्तीफे से निराश

एनसीपी के कार्यकर्ता भी इस फैसले से निराश हैं कि शरद पवार नें इस्तीफा दे दिया है. इस बात पर एक कार्यकर्ता इतना निराश हुआ कि एनसीपी कार्यालय के बाहर अपने आप पर केरोसीन छिड़कर आत्मदाह करने की कोशिश की.

Tags:

Latest Updates