3 Idiots sequel: क्या Kareena Kapoor के बिना आएगी थ्री इडियट्स का सीक्वल?

|

Share:


इंस्टाग्राम में करीना कपूर ने एक वीडियो शेयर किया, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में करीना 3 इडियट्स (3 Idiots) के सीक्वल का खुलासा कर रही हैं. करीना कपूर का ये वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस न्यूज को सुनकर लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और इंस्टाग्राम में यूजर्स बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फिल्म थ्री इडियट्स (3 Idiots) के सीक्वल का अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि 25 December, 2009 को रिलीज हुई थ्री इडियट्स (3 Idiots) आज भी लोगों को याद है. यह फिल्म सिनेमाघरों में खुब तारीफें बटौरी थी. इस फिल्म की हर एक सीन्स से लेकर डायलॉग मजेदार थे. इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर, बोमन इरानी और ओमी वैद्या नजर आए थे. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था. 2009 में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफीस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. बता दें कि थ्री इडियट्स एक कॉमेडी ड्रामा मूवी थी.

करीना कपूर ने 3 Idiots के सीक्वल को लेकर क्या कहा

फैंस लंबे समय से इस मूवी के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. इसी को लेकर करीना कपूर अपने इंस्टाग्राम वीडियो को शेयर करते हुए कहती हैं कि शरमन और आर माधवन मुझसे सीक्रेट रख रहे हैं. ये तीनों कुछ तो कर रहे हैं. वो वीडियो में कहती हैं कि कुछ तो गड़बड़ है. प्लीज ये मत कहना, शरमन की फिल्म के प्रमोशन कर रहे हो. मुझे लगता है कि ये सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं, वो भी मेरे बिना. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये तीनों मेरे बिना कैसे कर सकते हैं. मुझे जानना है कि आखिर चल क्या रहा है, मैं बोमन को कॉल करके पूछती हूं.

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Updates