सीएम आवास के बाहर 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू कर दी गई है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान भी वापस लौट गए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जारी ईडी की पूछताछ के बीच उनके आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है.
बता दे कि ईडी के अधिकारी दोपहर 1बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईडी के अधिकारी 50 सवालों की लिस्ट लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. इधर, करीब 4 बजे ईडी कार्यालय का एक अधिकारी 500 पेज की फाइल लेकर पहुंचा. ये देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री से पूछताछ लंबी चल सकती है.
दोपहर 3 बजे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान 8 गाड़ियों में सवार होकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. बता दे कि मुख्यमंत्री आवास के बाहर 200 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है.