आदिवासी छात्र संघ के द्वारा पहली बार सरहुल पूर्व संध्या समारोह का किया गया आयोजन

,

Share:

Ranchi : रांची कॉलेज में सरहुल पर्व के अवसर पर शुक्रवार को सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्यतिथि के तौर पर मांडर से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, और विशिष्ट अतिथि के तौर पर सरना सदान मूलवासी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सूरज टोप्पो, सोनू खलखो, अजीत लकड़ा, लक्ष्मी नारायण लकड़ा, सुशील उराँव, डब्लू मुंडा, अनिल उराँव, प्रदीप मिर्धा उपस्थित रहे.

मौके पर उपस्थित सूरज टोप्पो ने कहां की 2018 में झारखण्ड के पूर्व राज्यपाल एवं भारत के वर्तमान राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्म के द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के परिसर में आखड़ा का शिलान्यास किया गया था ताकि कॉलेज के छात्र छात्राएँ अपने परंम्परा और संस्कृति को नजदीक से समझ सके. किंतु मात्र एक वर्ष के अंदर उस अखाड़ा को बास्केट बॉल कोर्ट बनाव दिया गया वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

वही आदिवासी समन्वय समिति के सयोजक लक्ष्मीनारायन मुण्डा ने कहा की आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व सरहूल का आगमण हो गया है. आदिवासी मुलवासी समाज में खुशी का महौल है छात्र छात्राएँ सुदूर क्षेत्रो से आकर छात्र छात्राएँ लॉज में रहकर पढ़ाई करते है और सरहूल के दिन अपने गाँवो में जाकर पुरे विधि विधान के साथ ढोल,मांदर,नगाड़ा के साथ रिझ रंग के साथ साथ बनाते है.

समारोह के आयोजक अध्यक्ष विवेक तिर्की ने आदिवासी छात्र संघ के समस्त सदस्यों, साथी छात्र छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया..कार्यक्रम में मुख्य रूप विवेक तिर्की, सूरज टोप्पो, पवन कुमार , सोनू खलखो, रितु कच्छप, मीना कुजूर, अपर्णा बाड़ा, पूर्णिमा मुँड़ाईन, प्रदीप मिर्धा, लक्ष्मी नारायण मुंडा,रवि इत्यादि उपस्थित रहे.

Tags:

Latest Updates