Samsung ने Google को दिया तगड़ा झटका, अब कंपनी के फोन से गायब होगा गूगल

|

Share:


सैमसंग अपने फोन के सर्च इंजन से गूगल क्रोम के साथ-साथ गूगल कि सभी एप्प को हटाने जा रहा है. सैमसंग अपने सर्च इंजन से क्रोम (Google Chrome) की जगह बिंग (Microsoft Bing) को लाने वाला है. बता दें, बिंग माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का सर्च इंजन है.

सैमसंग ने गूगल को क्यों दिया झटका और क्या है कारण

बीते सोमवार को गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc के शेयर में लगातार एक हफ्ते से भारी गिरावट हुई है. बता दें, शनिवार से सोमवार के बीच लगभग 4 प्रतिशत कि गिरावट हुई थी. इससे Google की पैरेंट कंपनी के शेयर में भी भारी गिरावट देखी गई थी. गिरावट का मुख्य कारण एक रिपोर्ट था, जिसमें लिखा था “सैमसंग अपने फोन से क्रोम को डिफॉल्ट सर्च इंजन से रिमूव कर सकता है”. इस खबर के बाद अल्फा आइएनसी के शेयर तेजी से नीचे गिर गया था. सैमसंग इसे microsoft bing से रिप्लेस कर सकता है. फिलहल तो अमेरिकी और भारतीय बाजारों में सैमसंग के लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं है.

क्रोम की जगह बिंग को लाने का ये है कारण

इन दिनों CHATBOT और AI आधारित सर्च इंजन मार्केट में आने के बाद से माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के बीच जंग छिड़ गई है. इस जंग में गूगल पिछड़ता दिख रहा है और गूगल अपना दबदबा कायम नहीं रख पाया है. बता दें, स्मार्टफोन की कंपनियां अब AI बेस्ड सर्च इंजन के साथ स्टार्टअप शुरू करने की तैयारी में हैं. सैमसंग के इस बदलाव से गूगल को बहुत बड़ा नुकसान होने की संभावना हो सकता है.

गूगल को कितने डॉलर का होगा नुकसान ?

बात करे गूगल क्रोम के हटने से गूगल को होने वाली नुकसान की तो अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक डिफॉल्ट रूप से गूगल सर्च इंजन देने से गूगल को सालाना करीब 3 बिलियन डॉलर (करीब 24,583 करोड़ भारतीय रुपये) का रेवेन्यू मिलता था. वहीं यदि एपल गूगल सर्च की जगह बिंग को अपने डिवाइस में डिफॉल्ट रूप से शामिल करता है तो गूगल को सालाना करीब 20 बिलियन डॉलर का नुकसान झेलना पड़ सकता है.

इन कारणों से Samsung नहीं कर सकता Google को रिप्लेस

बता दें, क्रोम को रिप्लेस कर बिंग को डिफॉल्ट सर्च इंजन लाने वाले मुद्दे पर सवाल उठाते हुए Andreas Proschosky जो लिनक्स, आईटी, और एंड्रॉयड के जानकार है, उन्होने 21 अप्रैल को ट्विटर पर ट्वीट किया कि “मेरे मुताबिक सभी एंड्रॉयड OEMs को मोबाइल डिस्ट्रिब्यूशन एग्रिमेंट (MADA) साइन करना होता है. यह एग्रिमेंट गूगल प्ले स्टोर के लिए होता है,अगर कोई मोबाइल बनाने वाली कंपनी अपना फोन में गूगल प्ले स्टोर की जगह किसी दूसरे गूगल एप्प चाहता है तो उन्हें ये एग्रीमेंट साइन करना होगा”.  Andreas Proschosky के मुताबिक सैमसंग के फोन से गूगल क्रोम सर्च इंजन को रिप्लेस कर पाना संभव नहीं है.

 

Tags:

Latest Updates