ईडी को अवैध खनन मामले के आरोपी साहिबगंज के पत्थर कारोबारी कृष्णा कुमार साहा की रिमांड मिल गई है. ईडी को यह रिमांड पांच दिनों के लिए मिली है. बता दें कि पत्थर कारोबारी कृष्णा कुमार साहा को आज (6 जुलाई) को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट में ईडी की ओर से सात दिनों की रिमांड मांगी गई थी, लेकिन कोर्ट रिमांड केवल पांच दिनों के लिए ही दी. जिसके बाद गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेज दिया गया. वहीं, ईडी अब शुक्रवार से उससे पूछताछ शुरू करेगी.
इस मामले पर बात करते हुए अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने कहा कि कारोबारी कृष्णा साहा पर 19 करोड़ रुपए अवैध तरीके से अर्जित करने का आरोप है. इसके अलावा प्रेम प्रकाश को कई कामों में सहयोग करने का भी आरोप है. वहीं, कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद कारोबारी कृष्णा को बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. अब ईडी उससे शुक्रवार से पूछताछ करेगी.
11 बजे की जगह 09:30 बजे ही पहुंच गया था ईडी दफ्तर
ईडी ने पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा को समन भेजकर 5 जुलाई को रांची स्थित ईडी दफ्तर 11 बजे बुलाया था. लेकिन वो दफ्तर 09:30 बजे ही पहुंच गए थे. जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की और फिर रात को उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.