मिशन मून फेल, दुर्घटनाग्रस्त हुआ लूना-25 अंतरिक्ष यान

|

Share:


रूस के मिशन मून को बड़ा झटका लगा है. रूस द्वारा भेजा गया लूना-25 अंतरिक्ष यान चांद पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. रूस की अंतरिक्ष एजेंसी ने भी इशकी पुष्टि कर दी है.

‘रोसकॉसमॉस’ ने जानकारी दी कि उसका मानवरहित रोबोट लैंडर (unmanned robot lander) कक्षा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दरअसल, लैंडर अनियंत्रित हो गया था, जिसकी वजह से वो चांद से करा गया. बता दें कि ये रूस ने 47 साल बाद अपना चांद मिशन भेजा था. इससे पहले उसने 1976 के सोवियत काल के दौरान पहली बार चंद्र मिशान भेजा था. हालांकि, लैंडर अनियंत्रित कैसे हुए, इसके पीछे की क्या वजहें है. इसका पता लगाया जा रहा है.

Tags:

Latest Updates