Tu Jhoothi Main Makkaar: इस दिन  ott प्लेटफॉर्म  में रिलीज होगी रणबीर और श्रद्धा की “तु झुठी में मक्कार”

|

Share:


तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar) को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए काफी दिन हो चुके हैं. इस फिल्म ने  बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया है.  यह एक रोमांटिक कॉमेडी  फिल्म थी , जो लोगों को काफी अच्छी लगी. इस मूवी को अगर आपने थिएटर में नहीं देखा है तो बता दें कि इसकी ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है.

कब होगी रिलीज?

नेटफ्लिक्स ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है कि रणबीर-श्रद्धा की ये फिल्म 3 मई, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘हम कन्फर्म कर सकते हैं कि ये झूठ नहीं है. तू झूठी मैं मक्कार 3 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.’ इस खबर को सुन कर फैंस अपने टीवी, लैपटॉप और स्मार्टफोन स्क्रीन्स पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

लव रंजन (Lv Ranjan) की इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) पहली बार एक साथ नजर आए थे और दोनों की केमिस्ट्री और स्क्रीन प्रेजेंस को बहुत पसंद भी किया गया. बता दें कि इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी धमाकेदार रहा है और ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) के बाद ये रणबीर कपूर की दूसरी सुपरहिट फिल्म थी.

Tags:

Latest Updates