एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी अगली फिल्म “पचहत्तर का छोरा” में नजर आने वाले है. इस मूवी में रणदीप एक अलग लुक में नजर आने वाले हैं. प्रेस्थेटिक्स मेकअप (Prosthetics Makeup) के जरिए रणदीप इस मूवी में 75 साल के दिखाए जाएंगे. इस फिल्म में रणदीप के साथ-साथ नीना गुप्ता, गुलशल ग्रोवर, संजय मिश्रा एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. यह एक कॉमेडी जोनर की फिल्म है.
नीना गुप्ता ने दी फिल्म की जानकारी
नीना गुप्ता ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम में अपनी अपकमिंग मूवी “ पचहत्तर का छोरा” का पोस्टर शेयर किया है. जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा “पेश है पचहत्तर का छोरा” यह फिल्म विचित्र कॉमेडी, रोमांस और ट्वीस्ट से भरपूर है. यह फिल्म गिलातर जयंत के द्वारा निर्देशित है.
इस पोस्टर में एक हवा में लटकता चश्मा, एक छड़ी और एक बैकग्राउंड में चांद और साथ ही साथ हाथ का इशारा है जो एक वॉटर बॉडी से निकलते ऊपर आकाश में नजर आ रहा है. इस फिल्म को लेकर नीना गुप्ता ने सारे स्टार कास्ट और क्रू-मेंबर के बारे में बतलाया और ये मूवी कब रिलीज होगी इसकी भी जानकारी दी है.
यहां चल रही मूवी की शूटिंग
राजस्थान स्थित राजसमंद में इस मूवी की शूटिंग शुरू हो गई है. यह मूवी दिवाली के आसपास रिलीज होगी. हालांकि, इस मूवी की रिलीज डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है. राजसमंद में इस फिल्म की शूटिंग 16 मार्च तक चलेगी और इसके बाद इस फिल्म की दूसरी शूटिंग शेड्यूल भी यहीं 25 अप्रैल से लेकर 25 मई तक होगी.
प्रेस्थेटिक्स मेकअप क्या है?
इंडस्ट्रीज में आपने कई कलाकारों को ये मेकअप इस्तेमाल करते हुए देखा होगा. वहीं, इसे रणदीप हुड्डा भी अपनी फिल्म में प्रोस्थेटिक्स मेकअप का इस्तेमाल करते नजर आएंगे. जिससे उन्हें 75 वर्ष का वृद्घ बनाया गया है. बता दें इस मेकअप में सिलिकॉन रबर का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इस मेकअप का इस्तेमाल कलाकारों को नया लुक या अलग दिखाने के लिए किया जाता है.
Leave a Reply