भारत और झारखंड के हॉकी फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, वीमेंस एशियन चैंपियंस टॉफी की मेजबानी झारखंड कर रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले राजधानी रांची में खेले जाएंगे. इस आयोजन का नाम झारखंड एशियन चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023 होगा. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले 27 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच खेले जाएंगे. इसकी घोषणा हॉकी इंडिया और झारखंड सरकार ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर की है.
भारत में पहली बार हो रहा है आयोजन
झारखंड के लिए सबसे गर्व की बात ये है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत में पहली बार हो रहा है. और पहली बार में ही इस प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड के रांची को मिला है. इससे हॉकी फैंस में काफी खुशी का माहौल है. बता दें कि इस प्रतियोगिता का यह सातवां संस्करण होगा.
फ्री में देख सकेंगे मैच
बता दें कि वीमेंस एशियन चैंपियंस टॉफी के सभी मुकाबले रांची में होंगे. वहीं, जो भी हॉकी प्रेमी मुकाबला देखना चाहता है वो फ्री में स्टेडियम में जाकर मैच का आनंद ले सकता है. मैच देखने के लिए कोई भी टिकट या शुल्क नहीं देना होगा.
कौन-कौन टीम लेगी भाग
बता दें कि यह प्रतियोगिता अपने आप में काफी बड़ा होता है. साल 2016 में इस प्रतियोगिता को भारतीय टीम ने जीता था और खिताब अपने नाम किया था. वहीं, साल 2018 में भारतीय टीम उप-विजेता बनी थी. वहीं, अगर इस साल की बात करें तो इस साल टूर्नामेंट में कुल 6 देशों की टीम हिस्सा लेंगी.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम
- जापान
- कोरिया
- चीन
- मलेशिया
- थाईलैंड
- भारत