राजस्थान का कोटा, जिसे नीट और इंजीनियरिंग की तैयारी का हब माना जाता है. यहां देशभर से छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने आते हैं. वही, कोटा से छात्रा की आत्महत्या का एक और मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. बता दें कि खुदकुशी करने वाली छात्रा (ऋचा सिंह) झारखंड के रांची की रहने वाली है. छात्रा कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी.
कोटा के हॉस्टल में रहकर करती थी पढ़ाई
बता दें कि मृतिका रोड नंबर एक ब्लेज हॉस्टल इलेक्ट्रॉनिक कंपलेक्स में रहती थी. खुदकुशी की सूचना मिलते ही विज्ञान नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
चार महीने पहले ही छात्रा पहुंची थी कोटा
बता दें कि छात्रा मई महीने में ही कोटा के हॉस्टल में रहने के लिए पहुंची थी. वहीं, बीते मंगलवार जब देर शाम तक ऋचा अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तब उसके दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. जिसके बाद इसकी सूचना बाहर मौजूद छात्रों ने हॉस्टल के कर्मचारियों को दी. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया तो अंदर छात्रा का शव बरामद हुआ. वहीं, छात्रा के कमरे से अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
2023 में 25वां आत्महत्या
आपको जानकर हैरानी होगी कि राजस्थान के कोटा में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में आत्महत्या करने के मामले में बढ़ोतरी हुई है. अगर, केवल में इस साल की बात करें तो अभी तक 25 छात्रों ने अपनी जान दे दी है. ऐसे में छात्रों के साथ-साथ कोचिंग संस्थान और माता-पिता को भी इस विषय पर सोचने की जरुरत है. क्योंकि जावेद अफतर का एक शेर है “क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा, कुछ ना होगा तो तज़रूबा होगा.”