रांची डबल मर्डर केस के दोनों अरोपियों को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार

|

Share:


11 अगस्त को रांची में हुए हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, 11 अगस्त की रात मोरहाबादी में बॉम्बे जूस सेंटर के संचालक और स्टॉफ को अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई है.

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लागातार छापेमारी कर रही थी. इस केस में जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के लिए रांची के एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. अब इसी टीम ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अशोक और धर्मेंद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो पिस्टल, जिंदा गोली, मोबाइल और बाइक भी जब्त कर लिया है.

कब हुई थी हत्या

आपको बता दें कि 11 अगस्त की रात 10 बजे के आसपास रांची के चिरोंधी क्षेत्र में चतरा निवासी मुकेश साव और रोहन साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों रांची के मोरहाबादी के स्टेट गेस्ट हाउस के पास बॉम्बे जूस सेंटर चलाते थे. मुकेश साव जूस सेंटर के मालिक थे, वहीं रोहन उस दुकान में स्टॉफ थे. दोनों दुकान को बंद कर अपने घर लौट रहे थे जिस दौरान दोनों पर गोली चली थी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

 

Tags:

Latest Updates