आजाद हिंद फार्मा के मालिक से 25 लाख की रंगदारी मांगने वाली नेहा गिरफ्तार, जेल में बंद प्रेमी के…

,

|

Share:


रांची में अपराध तो ऐसे बढ़ रहा जैसे बरसात में जंगली घास. आए दिन लूटपाट, छिनतई, वसूली जैसे मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला है रांची के मेन रोड़ का, जहां सैनिक मार्केट में स्थित आजाद हिंद फार्मा के मालिक मो. मिनहाजउद्दीन से 25 लाख रुपए रंगदारी मांगा गया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने नेहा सोनी और राज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को जेल भेज भेज दिया गया है.

दरअसल, नेहा सोनी ने आजाद हिंद फार्मा के मालिक को वाट्सएप कॉल करके 25 लाख रुपए की रगंदारी मांगी थी. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. 12 अगस्त को नेहा ने ये फोन किया था.

गिरफ्तारी के बाद हिंदपीढ़ी के थानेदार विनय सिंह ने बताया कि जांच के दौरान ये पता चला था कि जिस नंबर से रंगदारी के लिए फोन किया गया था. वो नंबर छोटू खान के नाम पर दर्ज है. जब उस नंबर की लोकेशन की जांच की गई तब लोकेशन हिंदपीढ़ी का निकला. जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर नेहा को गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसके सहयोगी राज वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

दोनों आरोपियों ने रांगदारी मांगने की बात को कबूल कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने उस मोबाइल और सिम कार्ड को भी बरमाद कर लिया है जिससे रंगदारी मांगने के लिए कॉल किया गया था.

नेहा ने पुलिस को ये जानकारी दी है कि ये रंगदारी मांगने के लिए उसे छोटू खान के कहा था. इस रंगदारी को लेकर जब उसकी छोटू से बात हुई थी तब छोटू ने पहले 25 लाख की रंगदारी की मांग करने की बात कही थी. अगर वो पैसे ना दे तो आगे क्या करना है इस पर छोटू ने कहा था कि वो बाद में बताएगा. छोटू फिलाहाल जेल में है और वहीं से वो अपनी गर्लफ्रेंड और उसके साथी के सहारे कारोबारियों में दहशत का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा था.

पुलिस के अनुसार छोटू इस प्लान का मास्टरमाइंड था, इसलिए छोटू को भी इस मामले में आरोपित बनाया जाएगा. पुलिल का कहना है कि छोटू के इशारे पर उसके गिरोह के लोग काम करते थे. पुलिस को कई और लोगों के बारे में जानकारी मिली है जो छोटू के लिए काम करता है. सभी का सत्यापन किया जा रहा है.

साथ ही पुलिस इस एंगल में जांच कर रही है कि हाल के दिनों में छोटू से मिलने होटवार जेल कौन-कौन गया था. इससे पुलिस के जांच में मदद मिलेगी.

हाल के दिनों में कारोबारियों से रंगदारी मांगने के मामले बढ़ गए हैं. कई ऐसे कारोबारी हैं जिनसे रंगदारी की मांग की गई है. इसपर पुलिस ने कारोबारियों से अपील की है कि कोई भी उन्हें धमकी देता है या रंगदारी की मांग करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें. पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

पुलिस का कहना है कि आरोपित नेहा, छोटू खान की प्रेमिका है. छोटू के कहने पर ही प्रेमिका नेहा ने छोटू का सिम कार्ड इस्तेमाल किया. वाट्सएप डाउनलोड करने के बाद कारोबारी को फोन किया. आपको बता दें नेहा को पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल भेजा जा चुका है. फिलहाल तो पुलिस छोटू को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है.

इस तरह के मामले में बढ़ोत्तरी होने के बाद एसएसपी ने आदेश दिया है कि हर रंगदारी के मामले को गंभीरता से लिया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए. वैसे इस मामले में झारखंड पुलिस की सराहना की जानी चाहिए.

 

Tags:

Latest Updates