रांची सांसद संजय सेठ ने विकास पत्र जारी कर गिनाई अपनी उपलब्धियां !

, ,

Share:

RANCHI : रांची सांसद संजय सेठ ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि बिना छुट्टी लिये लोगों के बीच हमने निरंतर काम किया है. संजय सेठ ने विकास पत्र जारी करते हुए पिछले पांच साल की उपलब्धियां गिनाईं.

उन्होंने बताया कि कैसे पिछले पांच साल से रांची लोकसभा क्षेत्र विकास की सीढ़ी चढ़ रहा है. चाहे रांची में बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर हों या रांची में प्रस्तावित आउटर रिंग रोड हो. संयज सेठ ने झीरी में बन रहे वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट और बड़गाईं में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी जिक्र किया.

इसके अवाले समाज के बेहतरी के लिए चलाए जा रहे बुक बैंक और टॉय बैंक की भी जानकारी देते हुए कहा कि इन योजनाओं से समाज में बदलाव भी हो रहा है.आगे सांसद संजय सेठ ने कहा कि कोरोना महामारी के वक्त के दौरान कई नेता अपने घरो पर बैठे रहे थे.

उनलोगों को जनता से कोई लेना-देना नहीं है. चुनाव के समय बस एक महीने के लिए वे जनता के बीच दिखाई देते हैं.लेकिन मैंने बिना छुट्टी लिए निरंतर लोगों के बीच रह कर सेवा किया है. रेलवे के क्षेत्र में हुए विकास को लेकर भी जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही रांची में रेलवे की व्यवस्था बेहतर हुई है.

Tags:

Latest Updates