रांची जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा में लाउडस्पीकर बजाने का समय किया तय, नियम उल्लंघ करने पर होगी कार्रवाई

Share:

देश भर में दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालु काफी उत्साह में हैं.झारखंड में भी श्रद्धालुओं की खुशी देखते ही बन रही है. आगामी दो से तीन दिनों में श्रद्धालुओं के लिए माता का दरबार भी खुल जाएगा यानी आप पूजा पंडाल जाकर माता के दर्शन कर सकेंगे. लेकिन इसी बीच राजधानी रांची जिला प्रशासन के द्वारा एक निर्देश जारी किया गया है जिससे श्रद्धालु थोड़े मायूस हो सकते हैं.
बता दें रांची जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा के दौरान भी रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से मना कर दिया है. दस बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

मालूम हो कि झारखंड हाईकोर्ट ने त्योहारों पर रात 12 बजे तक संबंधित प्राधिकार को लाउडस्पीकर बजाने की छूट देने का प्रावधान किया था, लेकिन रांची जिला प्रशासन ने रात में छूट नहीं दी है.

रांची जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार आपातकालीन स्थिति को छोड़ रात दस से सुबह 6 बजे तक किसी प्रकार के वाद्य यंत्रों के इस्तेमाल पर रोक रहेगी. अस्पतालों के 100 मीटर के दायरे का क्षेत्र साइलेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
जिला उपायुक्त ने सभी थानों को इस नियम का उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. नियमों का उल्लंघन करने पर साउंड सिस्टम तत्काल जब्त भी कर लिया जाएगा.

Tags:

Latest Updates