रांची DC और वरीय पुलिस अधीक्षक ने तपोवन मंदिर का किया जायजा, जुलूस के रूट का भी किया निरीक्षण

|

Share:


Ranchi: रामनवमी पर्व को लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. विधि-व्यवस्था संधारण के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा पर्व के दौरान उपलब्ध कराए जाने वाले अन्य व्यवस्था की तैयारी को लेकर भी लगातार जिले के उच्च अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. इसी कड़ी में आज यानी 29 मार्च, 2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची किशोर कौशल ने तपोवन मंदिर में रामनवमी के दौरान की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक, नगर एस. जैन, पुलिस अधीक्षक यातायात, रांची एचबी ज़मां, अपर जिला दंडाधिकारी रांची आर एन आलोक, जिला नजारत उप-समाहर्ता रांची केके अग्रवाल और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने तपोवन मंदिर में की जा रही तैयारियों के संबंध में मंदिर समिति के सदस्यों से बातचीत की. मंदिर में बिजली व्यवस्था, पेयजल, सीसीटीवी, श्रद्धालुओं के आने जाने की व्यवस्था आदि को लेकर उपायुक्त ने जानकारी लेते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग समिति को उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि विधि व्यवस्था संधारण के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिसबलों की प्रतिनियुक्ति पूरे जिले में की गई है.

मंदिर में तैयारियों का जायजा लेने के बाद उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक जुलूस के आवागमन और प्रस्थान के लिए उपयोग में लाए जाने वाले रास्ते का निरीक्षण करने निकले.

वहीं, ओवर ब्रिज के आसपास चल रहे निर्माण कार्य के कारण इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों को उपायुक्त ने व्यवस्थित करने का निर्देश कंपनी के संबंधित पदाधिकारी को दिया. निर्माण कार्य के कारण बने गड्ढों को भरने और बैरिकेडिंग करने का निर्देश भी उपायुक्त द्वारा दिया गया. उन्होंने कहा कि जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाए. कंपनी के पदाधिकारी को उपायुक्त ने कहा कि यथासंभव जुलूस के आगमन और प्रस्थान के लिए रास्ता सुगम बनाएं.

जुलूस के रूट में स्थित पेट्रोल पंप के संचालक को बुलाकर उपायुक्त द्वारा किसी भी तरह की आगजनी की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

डीसी ने कहा कि रामनवमी पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने जिलेवासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्योहार मनाने की अपील की है.

Tags:

Latest Updates